अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने आज सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागवार एक-एक प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारी से कहा कि प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें। बैठक में पीएचई, खाद, नगर निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग आदि विभागों की समीक्षा कर कहा कि जो शिकायत सही नहीं है या कोई आवेदक अपात्र है ऐसे प्रकरणों को स्पेशल क्लोज करने का प्रस्ताव दें। सड़क सुधार से संबंधित प्रकरणों पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें, ताकि आमजन को परेशानी न हो। 100 दिन से अधिक के प्रकरणों पर विशेष रूप से समीक्षा कर लंबित होने के कारण की जानकारी ली तथा उनके निदान के उपाय बताये। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति किसी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है और उनके नाम गलत तरीके से यदि हटाया गया है तो संबंधित पर कार्यवाही करें। यदि कार्यवाही नहीं करते हैं तो यह मान लिया जायेगा कि अधिकारी की इसमें मौन सहमति है। ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारी के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
अपर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने कहा कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, खाद्यान्न से संबंधित प्रकरणों में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाये। जैसी शिकायत आती है तत्काल उसके निराकरण की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।