कटनी। भारतीय ज्ञान परम्परा के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सहिष्णुता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी के दौरान प्राध्यापको द्वारा विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों से चर्चा की जाकर व्यक्तिगत, सहिष्णुता, धार्मिक स्वतंत्रता एवं सामाजिक सहिष्णुता पर प्रकाश डाला जाकर विचार – विनिमय की कला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संगोष्ठी के दौरान स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होने से शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य द्वारा ही सहिष्णुता का भाव विकसित होने, सहिष्णुता के भाव से परिवार, समाज एवं राष्ट्र में शान्ति एवं सद्भाव की भावना उत्पन्न होने की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त संगोष्ठी के दौरान खेलकूद, कसरत आदि के द्वारा भी व्यक्तित्व मे सहिष्णुता की भावना का विकास होने की जानकारी से अवगत कराया गया। इस क्रम मे प्राध्यापक ने थ्री इडियट्स फिल्म के एक संवाद का उदाहरण देकर विद्यार्थियों को सहिष्णुता विषय को स्पष्ट किया गया । कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम गीत से किया ग