छिंदवाड़ा:* आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश जिला छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेशमहासचिव संतोष कहार ने बताया कि अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग भोपाल (म.प्र.) द्वारा पत्र क्रमांक/शि.स्था.4/भाग-2/2023/11867 दिनाँक- 05/07/2024 को जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत संचालित शिक्षण संस्थाओं में अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने हेतु उक्त पत्र के अनुसार आदेश दिये गये थे। उक्त आदेश के पालनार्थ संबंधित संस्था प्रमुखों द्वारा रिक्त पदों के विरुद्ध विगत सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को जुलाई माह में स्कूल आमंत्रित किया गया था। तत्पश्चात जुलाई माह में शिक्षक विहीन शिक्षण संस्थाओं का संचालन अतिथि शिक्षकों के द्वारा कराया गया। किंतु आज दिनांक तक जुलाई माह का वेतनमान अतिथि शिक्षकों प्राप्त नही हुआ है। उक्त संबंध में सहायक आयुक्त तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय से जुलाई माह का वेतनमान देने हेतु संघठन के पदाधिकारियों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से एवं प्रत्यक्ष रूप से कार्यालय में चर्चा कर निवेदन किया गया है। किंतु आज दिनाँक तक उक्त अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे जुलाई माह का मानदेय अतिथि शिक्षकों को प्राप्त हो सके।
श्री कहार ने आज उक्त माँग को लेकर जिला कलेक्टर महोदय एवं सहायक आयुक्त महोदय के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा है। उक्त वरिष्ठ अधिकारियों से करबध्य निवेदन है करते हुये कहा है कि अतिथि शिक्षकों का शोषण न करते हुये जुलाई माह में शिक्षण संस्थाओं का संचालन करने वाले अतिथि शिक्षकों को जुलाई माह का पूर्ण मानदेय दिया जाये। उक्त संबंध में जुलाई माह में शिक्षण कार्य कराने वाले अतिथि शिक्षकों की जानकारी संबंधित संस्था के अधिनस्त प्राधान पाठक/प्राचार्य/संकुल प्राचार्य से प्राप्त करने के उपरांत ही जुलाई माह का मानदेय दिये जाने हेतु उचित आदेश व निर्देश जारी करने का कष्ट करें। ताकि जुलाई माह में सेवा देने वाले अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाओं को जुलाई माह का पूर्ण मानदेय प्राप्त हो सके।
विशेष:- यदि जुलाई माह 2024 में सेवा देने वाले अतिथि शिक्षकों को शीघ्र ही पूर्ण माह का मानदेय नहीं दिया गया तो हम धरना प्रदर्शन/आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।
ज्ञापन पत्र सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष/प्रदेशमहासचिव सन्तोष कहार एवं आंनद डेहरिया उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*