विश्व शौचालय दिवस पखवाड़ा में wash on wheels सेवा शुल्क के लुभावने ऑफर
छिंदवाड़ा: ज़िले का नवाचार स्वच्छता साथी wash on wheels सेवा अभी मात्र एक माह पूर्व सफ़र की शुरुआत की थी किंतु छिंदवाड़ा के जागरूक ग्रामीण और संस्थाओं के प्रमुख द्वारा इसकी सेवा का लगातार बढ़ती मांगों को देखते हुए। हर्रई के सभी क्लस्टर में चालू किया जा रहा है। जिसका संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा ही किया जा रहा । छिंदवाड़ा ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह को ज़िले के आगमन पर कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह एवं ज़िला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार द्वारा इस नवाचार के बारे में बताया गया जिसकी तारीफ और प्रशंसा प्रभारी मंत्री द्वारा की गई। यह नवाचार भी तारीफ के काबिल है जहां यह एक ओर स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के परिकल्पना को साकार के रहा। वहीं संस्थाओं के शौचालय साफ सुथरे होने से उनकी उपयोगिता बढ़ रही छात्र छात्राओं, आम जन को अब शौचालय के उपयोग के समय नाक नहीं दबाना पड़ ( बदबू के कारण) रहा, वही इस नवाचार के माध्यम से अस्वच्छ शौचालय के उपयोग से होने वाली बीमारियों को रोकने का सफ़ल प्रयास ज़िला प्रशासन द्वारा किया जा रहा । साथ ही साथ रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे।
इस नवाचार को सफ़ल बनने एवं ग्राम वासियों तक इसकी पहुंच बन सके इसके लिए हर्रई जनपद पंचायत द्वारा समय समय पर त्योहारों और शासकीय दिवसों में सफाई शुल्क में छूट दे कर व्यक्तिगत शौचालय की सफाई को लुभावने ऑफर के साथ लक्षित किया जा रहा। इस नवाचार स्वच्छता साथी wash on wheels सेवा को सफ़ल बनाने के लिए ब्लाक स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित कर समिति के अध्यक्ष SDM अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे द्वारा विभाग के अधिकारियों के साथ योजना तैयार की जाती है। योजना के सफ़ल क्रियान्वयन हेतु सीईओ जनपद पंचायत श्री आर एन सिंह द्वारा मैदानी अमले को फैसिलिटेट किया जाता है। ब्लाक समन्वयक हारून अंसारी द्वारा इस नवाचार को और बेहतर बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारीयो से संपर्क कर नए कार्ययोजनाओं को साझा किया जाता है।
वर्तमान में विश्व शौचालय दिवस पखवाड़ा 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक घरेलू शौचालय की सफाई में छूट देते हुए “हर दिन लकी ड्रा का दिन” योजना निकाली गई है। जहां सामान्य दिनों स्वच्छता शुल्क क्लस्टर मुख्यालय से 5 कि मी की दूरी तक 200 रु और 5 कि मी के बाद 250 रु शुल्क रखा गया। वहीं इस पखवाड़े के दौरान यदि घरेलू शौचालय की सफाई हेतु QR कोड या लिंक से बुकिंग की जाती है तो मात्र 50 रु में शौचालय शीट की सफाई wash on wheels सेवा के माध्यम से कराई जाएगी । प्रतिदिन 10 बुकिंग होने पर 1 और 20 होने पर 2 लकी ड्रा निकाल जाएगा ये लकी ड्रा प्रत्येक दिन शाम को ग्राम के किसी मोहल्ले में सरपंच पंच सचिव और ग्राम स्वछता समिति के सदस्यों के समक्ष खोला जाएगा। जिससे अन्य ग्रामवासियों तक स्वच्छता साथी wash on wheels सेवा का प्रचार प्रसार हो सके। विश्व शौचालय दिवस पखवाड़ा अवधि में योजना के बुकिंग ज्यादा से ज़्यादा बुकिंग हो कर घरेलू शौचालय की सफाई हो सके जो कि इस पखवाड़े का उद्देश्य है के लिए ग्राम कोटवार से मुनादी भी कराई जा रही। ज़िला प्रशासन का यह प्रयास निश्चय ही “जहां सोच वहां स्वच्छ शौचालय” को पूरा कर देश में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*