कटनी जिले के कृषकों को उर्वरक की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित हो सके इस हेतु कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के राजस्व अधिकारियों और कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकान और गोदामों का औचक निरीक्षण किया।
अधिकारियों के दल द्वारा विपणन केंद्र बड़वारा, प्रथमिक कृषि शाख सहकारी समिति, उमरियापान मार्केटिंग सोसाइटी के डबल लॉक खाद वितरण केंद्र, नवीन स्वीकृत नकद विक्रय केंद्र ढीमरखेड़ा, नगद वितरण केन्द्र स्लीमनाबाद, नगद विक्रय केंद्र रजरवारा नंबर 1, डबललॉक कटनी खाद वितरण केंद्र सहित निजी उर्वरक केंद्र अंकिता खाद बीज केंद्र बड़वारा का निरीक्षण किया।
एस.डी.एम व तहसीलदारों द्वारा भी निजी उर्वरक और बीज विक्रय केन्द्रों सहित उर्वरक भंडार की उपलब्धता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां स्टाक की उपलब्धता, पीओएस मशीनों और उर्वरक विक्रय लाइसेंस सहित दुकान के बाहर उर्वरकों की दर सूची का भी निरीक्षण किया