छिंदवाड़ा जिले के तामिया विकासखंड अंतर्गत आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास तामिया जहां पर अधीक्षक नरेंद्र डेहरिया निरंतर छात्रावास से अनुपस्थित रहते हैं एवं संपर्क करने पर भी कॉल अटेंड नहीं करते हैं कर्मचारियों के भरोसे चलता है छात्रावास कर्मचारी करते हैं गुंडागर्दी बताया जाता है कि कुछ मीडिया कर्मी जब छात्रावास पहुंचे तो वहां के कर्मचारी द्वारा कैमरामैन के साथ बदतमीजी में उतारू हुए और कैमरा छुड़ाने की कोशिश की उनके द्वारा जब पूछा गया आप ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा साहब हमको डांट रहे हैं और कहते हैं कोई भी यदि वीडियो बना रहा है तो हमसे परमिशन लेकर ही बनाएं यहां पर प्रश्न एक बात का उठना है कोई भी व्यक्ति यदि अपराध कर रहा हो और जब अपराध घटित हो जाए उसके बाद अधीक्षक परमिशन देंगे यह बात कहां तक उचित है चौथे स्तंभ को क्या अधीक्षक नरेंद्र डेहरिया परमिशन लेनी पड़ेगी उच्च अधिकारी अब यह तय करेंगे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*