रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के प्रथम नगर आगमन उपरांत बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में प्रतिबंध के बावजूद अवैध शराब विक्रय और अवैध शराब परिवहन पर बड़े सवाल उठाए। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस विषय पर विस्तृत चर्चा हो चुकी है। जिसको लेकर सभी गंभीर है, अवैध शराब का परिवहन और अवैध शराब विक्रय का दोनों ही रुकना चाहिए। पत्रकार वार्ता में वर्ष पत्रकार राजीव अग्रवाल द्वारा सवाल किया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। उसके बावजूद नर्मदापुरम में अवैध शराब का विक्रय और परिवहन हो रहा है। जिसके कारण दुर्घटना, लड़ाई झगड़ा और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं, अपराध बढ़ रहे हैं। सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि भी अवैध शराब विक्रय को लेकर पत्र लिख चुके हैं। आश्चर्य का विषय है कि अब तक पकड़ी गई शराब किस शराब दुकान की है? किस शराब ठेकेदार की हैं ? अथवा किस शराब फैक्ट्री से बनकर यहां सप्लाई हो रही है पर बड़ा सवाल है ? प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार अवैध शराब विक्रय और अवैध शराब परिवहन दोनों को लेकर अत्यंत गंभीर है यह दोनों ही रुकना चाहिए। इन विषयों को लेकर स्पष्टतः सभी के बीच बात हो गई है और निर्देश भी दिए गए हैं। अवैध शराब पर अंकुश लगाने को लेकर मीडिया साथियों ने यह भी कहा कि या तो पूर्व की तरह यहां पर शराब दुकान खुला दी जाए? जिससे अवैध शराब विक्रय पर अंकुश लग सकेगा। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि आम जनता के बीच से यह सुझाव आता है तो वह सरकार तक पहुंचाएंगे। इस दौरान मीडिया ने इन्वेस्टर समिट सहित अन्य विषयों पर भी अपनी बात रखी। अवगत हो कि
प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह दो दिवसीय प्रवास पर नर्मदापुरम आगमन पर दूसरे दिन प्रातः बुधवार को मां नर्मदा का पूजन अभिषेक किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह के साथ सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक विजयपाल सिंह विधायक प्रेमशंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने भी घाट पर पूजा अर्चना की। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर रेवा सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना,पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के साथ विभागीय योजनाओं,विकास कार्यों सहित कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों के साथ की। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री श्री सिंह जनसुनवाई कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में शामिल हुए।