रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नर्मदापुरम ईकाई द्वारा छात्रों को लेकर एक शक्ति संवाद का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विभाग संगठन मंत्री केतन चतुर्वेदी, नगर मंत्री अभिषेक पटेल एवं नगर उपाध्यक्ष साक्षी यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर मंच संचालन विशाखा दुबे द्वारा किया गया। विभाग संगठन मंत्री ने बताया कि हमको सिर्फ इतना बताया गया है कि माता केकई ने जब भगवान श्री राम को वन भेजने के लिए अपना वचन मांगा लेकिन हमको यह नहीं बताया गया कि जब महाराज दशरथ युद्ध करते हुए घायल अवस्था में हो गए थे तो उसे समय हमारी माता कैकई जो उनका का रथ चल रही थी और उसे समय माता केकई ने युद्ध करते हुए महाराज दशरथ की जान बचाई। कुछ लोग कहते हैं की सेना में हमारी बेटी बेटियों को नहीं जाने देते, हमारी माता बहने तो सतयुग से सेना में रहकर अपने राज्य अपने देश की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देती थी। आभार व्यक्त करते हुए अभिषेक पटेल ने बताया की हमको खुद पर गर्व है कि हम ऐसी धरती से आते हैं, जहाँ रानी दुर्गावती जो गोंडवाना राज्य की महारानी थी और हम इस राज्य से आते हैं।