ढीमरखेड़ा। कलेक्टर दीपक कुमार यादव के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सभागार में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी द्वारा संचालक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक अजय पांडे के सहयोग से डेयरी एवं केंचुआ खाद निर्माण का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में पशुपालन तथा दूध एवं उसके उत्पादों से लाभ देसी गाय की नस्ल एवं औसत दूध उत्पादन साहिवाल गिर रेड सिंधी थारपारकर अमृत महल मेवाती मध्य प्रदेश में पाई जाने वाली गाय निमाड़ी कैन कथा मालवी तथा भैंसों की नस्ल मुर्रा भदावरीजफराबादी सूरती मेहसाना आदि की जानकारी दी गई। पशुओं में होने वाले विभिन्न रोग खुर पका मुंह पका गलघोंटू लंगड़ा बुखार एंथ्रेक्स एवं ब्रूसिलोसिस आदि रोगोंकी जानकारी तथा टीकाकरण जीवाणु जनित एवं विषाणु जनित रोग एवं उनके नियंत्रण की जानकारी दी गई। अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए संतुलित पोषण आहार के विषय में बतलाया गया। संस्था के कर्मचारी अनुपम पांडे ने प्रशिक्षण में सहयोग किया।