video रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी ब्रेकिंग : 25 हजार की रिश्वत लेते जे.ई. के साथ अन्य व्यक्ति हुआ फूटा भंडा, लोकायुक्त की कार्यवाही..
आवेदक —- बलराम दास पटेल एवं नवनीत बरही
कटनी
आरोपी — डी.ई.एम पी.ई.बी कटनी राजीव चतुर्वेदी एवं एस ई खतौली चंचल गुप्ता,रवि कुमार बर्मन
दिनांक घटना—-11.11.2024
घटनास्थल—- जे ई कार्यालय खतौलीजिला कटनी
रिश्वती राशि—-25000/-
विवरण—-प्रार्थी बलराम दास . पटेलएमपीईबी कटनीमें बी क्लास का ठेकेदार है ग्राम लोहरवाड़ा जिला कटनी के उपभोक्ता श्री राजेश पटेल के राइस मिल के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए एस्टीमेट एवं डिमांड नोट
तैयार करने के संबंध में आरोपी डी ई राजीव चतुर्वेदी से मिला जिसने इस कार्य के लिए 80000 की रिश्वत की मांग की ए ई खतौली चंचल गुप्ता से भी मिला तो उसके द्वारा इस कार्य के लिए 40000 की मांग की जिसमें 25000 की राशि प्रार्थी द्वारा आरोपी चंचल गुप्ता को देने पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया
लोकायुक्त टीम— उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेखा परमार ,निरीक्षक कमल सिंह उईके ,निरीक्षक भूपेंद्र दीवान एवं अन्य चार सदस्य की टीम द्वाराआरोपी को रंगे हाथों पकड़ा