कालापीपल(बबलू जायसवाल) शाजापुर, 08 नवम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने करते हुए निर्देश दिए कि खरीदी केन्द्रों में नियुक्त सर्वेयर ही अपनी किट से सोयाबीन की नमी चेक करें। कलेक्टर की अध्यक्षता में आज सोयाबीन उपार्जन की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।कलेक्टर सुश्री बाफना ने सोयाबीन खरीदी से मना करने वाले खेरखेड़ी समिति प्रबंधक को निलंबित करने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता को दिए। कलेक्टर ने सभी खरीदी केन्द्रों का सोयाबीन ग्रेडिंग के लिए स्पायरल लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खरीदी में सहयोग नहीं करने वाले वेयर हाउस को ब्लेक लिस्टेड करने के भी निर्देश दिए।साथ ही खरीदी केन्द्रो पर एफएक्यू के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा।कलेक्टर ने सीईओ सीसीबी को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन प्रात: 09.00 बजे खरीदी शुरू होने की सूचना दें।
बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि स्पायरल का किराया एक रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से समिति प्राप्त करेगी और स्पायरल पर लेबर वर्क किसानों को ही करना होगा। कृषि उपसंचालक ने बताया कि वर्तमान में एफएक्यू मानक की सोयाबीन के दाम मंडियों में ज्यादा मिल रहे है,इसलिए उपार्जन केन्द्रो पर किसान कम आ रहे है,वर्तमान में 22 खरीदी केन्द्रों पर स्लॉट बुकिंग शुरू हो गई है और अब तक 1061 क्विंटल सोयाबीन का उपार्जन हुआ है।इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी,उप संचालक के.एस यादव,उपायुक्त सहकारिता ओपी गुप्ता,सीईओ सीसीबी विशेष श्रीवास्तव,मार्कफेड जिला प्रबंधक श्रीमती जेनिफर खान, वेयर हाउस प्रबंधक श्री सुमित शर्मा,एनआईसी प्रबंधक सुश्री मानसी दहिया भी मौजूद थी।