रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
शिकारगंज क्षेत्र –छठ ऐसा महापर्व है जो विश्व भर में मनाया जाता है छठ महापर्व, अब इसे लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं इस बार पांच नंबर से शुरू होकर 36 घंटे की महिलाएं व्रत निर्जला व्रत रहती हैं, छठ पूजापर भगवान सूर्य और छठी मैया की पूजा होती है, ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने ससुर देवता की कृपा मिलती है साथी संतान से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होती है
छठ पूजा हिंदू धर्म में बेहद खास महत्वपूर्ण माना जाता है इस साल महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर से हो गई है जो इस चार चार दिवसीय त्यौहार, 36 घंटे कठोर निर्जला व्रत रहकर छठी मैया की पूजा की जाती है
यूपी और बिहार में बहुत तेजी से और से और धूमधाम से मनाया जाता है सुर्य देवता और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित होती है घर में साफ सफाई से लेकर छठी मैया की पूजा सामग्री, सुख खरीदने की तैयारी पहले से शुरुआत की जाती है
ग्रामीण क्षेत्रों में शिकारगंज काशी नरेश विभूति नारायण पोखरे पर ,व बाबा बागेश्वर नाथ धाम हेतिमपुर चंद्रप्रभा नदी के तट पर,, मुजफ्फरपुर, हिनौती दक्षिणी, कुशही , भांगड़ा , मुड़हुआ द .,पंडि ,बोदल , मुबारकपुर , फिरोजपुर, भिषमपूर , लाठियां कला, अमरा दक्षिणी , इत्यादि गांवों में ग्रामचल में भी धूमधाम से माहापर्व छठी मैया का मनाया जा रहा है
*नहाय -खाय परंपरा*
छठी मैया की पूजा नहाय खाय की परंपरा से होती है इस दिन कुछ खास रीति रिवाज का पालन किया जाता है इस साल छठ पूजा 5 नवंबर नहाए खाया से शुरू हो रही है
इसके बाद छठी व्रत स्नान कर शुद्ध सात्विक भोजन ग्रहण कर अपना व्रत शुरुआत करते हैं, नहाय खाय में व्रत महिलाएं चावल के साथ लौकी की सब्जी, बोले और मूली आदि का सेवन करते हैं
उपवास करने वाली व्रती महिलाएं के भोजन करने के बाद परिवार के बाकी सदस्य महाप्रसाद का सेवन करते हैं
7 नवंबर गुरुवार को शाम को भगवान सूर्य और और माता छठी को पानी में रहकर विधि विधान द्वारा पूजा डूबते सूर्य को जल अर्पित करती 8 नवंबर को सुबह भगवान सूर्य को जल देकर समाप्त किया जाए गा
प्रशासन जगह-जगह सुरक्षा को लेकर चप्पा चप्पा मुस्तैद नजर आई संवेदनशील लोग जगह पर ड्रोन कैमरा से, निगरानीरखा गया, किसी प्रकार के श्रद्धालु जो दुर्घटना के शिकार ना हो इसके लिए गोताखोर एवं स्टीमर की प्रबंध किया गया था,
शिकारगंज चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर, रामपुर चौकीप्रभारी, अभिनव गुप्ता, सिपाही अनुज यादव, प्रदीप कुमार राकेश यादव, ग्राम प्रधान राजेश कुमार भारती, महेश कुमार यादव मुकेश साहनी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, जग दयाल, गीता यादव सरिता सिंह सुशील सिंह, प्रिया देवी आकांक्षा जयसवाल , उषा मोदनवाल आरती देवी शैलजा यादव, अंजना कुमारी, शशि बाला,देवी , रूही सिंह, ममता देवी, सरिता मौर्य, वंदना संगीता यादव विश्वकर्मा, इत्यादि लोग मौजूद रहे