मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह के निर्देशन में सारिका घारू का जागरूकता कार्यक्रम
कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर सारिका घारू की स्वीप गतिविधि
अब आपको अपने प्रदेश के जनप्रतिनिधि चुनने के लिये एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है । इसमें शतप्रतिशत मतदान के साथ आप प्रजातंत्र में अपनी पूरी भागीदारी करें । यह संदेश स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने भैंरूंदा अनुभाग के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में मतदाताओं से अपील करते हुये दिया । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह के निर्देशन में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं एस डी एम श्री मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर सारिका घारू पपेट शो, गीत, नृत्य जैसे रोचक माध्यमों से आमलोगों को प्रेरित कर मतदान संबधी नई जानकारी दे रही हैं ।
सारिका ने कार्यक्रम में बताया कि इस उपचुनाव में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण दो मतदान मशीन जिसे बैलेट यूनिट कहते हैं आपके बूथ की टेबिल पर होंगी । इनमें से पहली मशीन में 16 प्रत्याशियों का विवरण तथा दूसरी मशीन में 4 प्रत्याशियों का विवरण तथा अंतिम 5 वां नोटा का विवरण तथा इन सभी के आगे नीली बटन होगी । इनके आगे लगी नीली बटन में से आपको अपनी पसंद के प्रत्याशी की बटन को दबाकर मतदान करना है । ध्यान रखना है कि आप दोनो बैलेट यूनिट में से किसी एक में ही अपना वोट अंकित कर सकेंगे ।
सारिका ने कहा कि वे बुजुर्ग जो मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने वाले हैं उनके लिये आयोग पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध कराने जा रहा है ताकि वे सुगमता से मतदान कर सकें ।
तो हो जाईये तैयार , बुदनी करेगा सौ प्रतिशत मतदान इस बार
– सारिका घारू @GharuSarika