सिरोंज से ब्यूरो कल्याण सिंह दांगी
सिरोंज न्यायालय से प्रथम जिला एवम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र मेश्राम जी और न्यायधीश सुश्री अंकिता जैन और समाजसेवी पेरालीगल वालंटियर रामबाबू कुशवाह उपस्थित रहे, छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए न्यायधीश जी ने संविधान के बारे में विस्तार से बताया और शासन के तीन अंग हैं – कार्यपालिका, विधायिका, और न्यायपालिका. इन तीनों अंगों के कार्यों को विस्तार से समझाया ,और छात्र छात्राओं को अपने कर्तव्य और अधिकार बताएं और अपने कार्य को लक्ष्य बनाकर करे और आजकल हो रहे सायबर ठगी से बचने को बताया, और किशोर न्याय बोर्ड के बारे में विस्तार से बताया ,और मध्यस्ता के माध्यम से कई मामले लोक अदालतों में सुलझाए जाते है जिससे समय और पैसा की बचत होती है और न्यायधीश सुश्री अंकिता जैन ने छात्रों को बालिकाओं के प्रति किसी भी प्रकार का कोई अपराध होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे,, और मोटरवील एक्ट की जानकारी दी और छात्रों के साथ संवाद किया छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिए,पेरालीगल वालंटियर रामबाबू कुशवाह ने बताया की कानून के प्रति जागरुकता हेतु इस तरह के शिविरों का आयोजन किए जाते है
इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और प्रभारी प्राचार्य विनय शंकर तिवारी सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा