जिला पंचायत के सीईओ ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आरईएस के कार्यपालन यंत्री, एसडीओ कटनी और रीठी को शोकाज नोटिस जारी करने दिए निर्देश
कटनी (6 नवंबर)- निर्माण एवं विकास कार्यों को नियत समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ तकनीकी मानकों का पालन करते हुए पूर्ण कराएं। निर्माण कार्यों की प्रगति में अनावश्यक विलंब और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे निर्देश मंगलवार को देर शाम तक चली समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर सीईओ श्री गेमावत ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री,एसडीओ, सहायक यंत्रियों सहित अन्य तकनीकी अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निर्माण एजेंसी द्वारा कराए जा रहे निर्माणाधीन और प्रगतिरत निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अद्यतन जानकारी ली।
सीईओ ने योजना और मदवार समीक्षा की
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने समीक्षा बैठक में विधायक मद, सांसद निधि, कन्वर्जेंस मद, खनिज जिला प्रतिष्ठान मद, मनरेगा, राज्य शिक्षा केंद्र छात्रावास, मुख्यमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अधो संरचना मद,पीएम जनमन और पीएम श्री आदि योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की प्रगति की सूक्ष्म स्तरीय समीक्षा की।
जताई नाराजगी, बताएं अनावश्यक विलंब क्यों
सीईओ श्री गेमावत ने जिलेभर में विभिन्न मद और योजनाओं के अंतर्गत चल रहे माह नवंबर तक 137 स्वीकृत कार्यों के विरुद्ध मात्र 28 कर पूर्ण होने, 45 कार्य प्रगतिरत होने और 64 निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई। तकनीकी अधिकारियों को सख्ती से डांट फटकार लगाते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री गौरीशंकर खटीक, एसडीओ कटनी और रीठी क्रमशः मेघा मौर्य और अजय केसरवानी को निर्माण कार्य प्रारंभ और पूर्ण कराने में अनावश्यक विलंब किए जाने पर शोकाज नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की वांछित प्रगति में विलंब के कारणों की जानकारी ली। सीईओ श्री गेमावत ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि कुल स्वीकृत कार्यों के लिए 5814.20 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति के विरुद्ध 1469.77 लाख रुपए राशि प्राप्त हुई है और वर्ष में मासान्त तक 1231.29 लाख रुपए राशि व्यय हुई है।
इनकी रही मौजूदगी
समीक्षा बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री सर्व श्री गौरीशंकर खटीक, परियोजना अधिकारी मनरेगा ऋषिराज चढ़ार, वाटरशेड के परियोजना अधिकारी कमलेश सैनी, आरईएस के एसडीओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।