मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में मौजूद बाँधवगढ़ नेशनल पार्क जिसे बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के नाम से भी जाना जाता है,पूरे विश्व भर के वन्यजीव प्रेमियों के बीच सदैव चर्चा में बना रहता है।लेकिन इन दिनों बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र में हुआ 10 हाथियों की मौत ने बड़े सवालिया निशान खड़े कर दिए है। बताया जा रहा है कि जिस झुंड के 10 हाथियों की मौत 29,30 और 31 अक्टूबर को हुई है
बड़वारा मे आदमखोर हाथी की दस्तक,ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल।
एंकर,,,, बांधवगढ़ नेशनल पार्क में लगातार हो रही हाथी के मृत्यु की घटना के बाद अब जंगली हाथियों का रुख रहवासी इलाकों की तरफ हो रहा है दो दिन पूर्व में चंदिया वन परिक्षेत्र के देवरा ग्राम में बेकाबू हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मौत की घाट उतार दिया था अब उन्ही आदमखोर हाथियों की एंट्री कटनी जिले के बड़वारा वन परिक्षेत्र में हो चुकी है मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे जोगिया ग्राम मे 2 ग्रामीणों को आदमखोर हाथी ने खदेड़ दिया वही सैकड़ो की तादात में ग्रामीण इकट्ठा होकर शोर शराबा करना शुरू किया जिसके बाद हाथी ने छोटी महानदी को पार कर बड़वारा वन परिक्षेत्र के ग्राम विलायत कला के खेतों पर पहुंच गया फिलहाल वन विभाग और स्थानीय पुलिस वन्य प्राणी हाथी के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं