रिपोर्टर कपिल जांगलाव
अनोखी दीवाली जलती चिताओं के पास दिवाली मनाते हैं
देखिऐ ऐसा ही अनूठा नजारा रतलाम के त्रिवेणी मुक्तिधाम में देखने को मिला. जहां अपने पूर्वजों के प्रति सम्मान और श्रद्धाजलि प्रकट करने के लिए सैकड़ों परिवार वहां दीपावली मनाने पहुंचे.
त्रिवेणी मुक्तिधाम में हर साल रूप चौदस के दिन अलग ही नजारा देखने को मिलता है. मुक्तिधाम में जहां एक ओर तीन चिताएं जल रही थी. वहीं दूसरी ओर सैकड़ों लोग दीपक जलाकर आतिशबाजी कर रहे थे. छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग मुक्तिधाम में दिवाली मनाते नजर आए. मुक्तिधाम में दिवाली मनाने की यह अनोखी परंपरा साल 2006 से लगातार जारी है.
इसमें शामिल होने के लिए रतलाम ही नहीं, अहमदाबाद, बड़ौदा और मुंबई से भी लोग वहां पहुंचते है त्रिवेणी मुक्तिधाम में छोटे बच्चे और महिलाएं श्मशान में दिवाली मनाते हैं. बच्चे और महिलाओं का कहना है कि अपने पूर्वजों को दीपदान करने के लिए वह वहां आते हैं. शुरुआत में श्मशान के नाम से डर लगता था, लेकिन अब दीपावली पर वहां आकर रंगोली बनाना और आतिशबाजी करना अच्छा लगता है.