कटनी।कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले के नागरिकों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी और समृद्ध जीवन की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व जिले के हर घर में सुख शांति और समृद्धि का संचार करे। दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। यह त्यौहार गहन अंधकार की घड़ियों में प्रकाश के महत्व को दर्शाता है।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा है कि दीपावली स्वच्छता का भी उत्सव है, इसलिए हम प्रदूषण से मुक्त पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ दीपावली मनाकर प्रकृति का सम्मान करें। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कलेक्टर श्री यादव ने कहा है कि ध्वनि उत्पन्न करने वाले पटाखों पर रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंध है। केवल ग्रीन पटाखे की श्रेणी में आने वाले फुलझड़ी, अनारदाना, मेरून की आतिशबाजी करें। खुद सुरक्षित रहें, पर्यावरण को बिगड़ने से बचाए, विद्युत सुरक्षा और सावधानियां बरतें परिवार और मित्रों के साथ हर्षोल्लास से सुरक्षित दीपावली मनाएं।
*वोकल फार लोकल*
कलेक्टर ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में कुम्हारों द्वारा मिट्टी के दीये एवं महिला स्वसहायता समूहों द्वारा भी दीये बड़ी संख्या में बनाये जा रहें है। वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के दीयों, पूजन सामग्री और घर की साज-सज्जा के लिए (सामग्री में स्थानीय उत्पादों का प्रयोग करें, ताकि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिले। आप सभी इन्हीं दीयों का उपयोग करें।
कलेक्टर ने कहा कि खुशियां बाटने से बढ़ती है, दीपावली पर अपने आस पड़ोस में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खुशियां साझा करें और खुशियों में सहभागी बनें।