रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय से दूर स्थित पचमढ़ी निवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 25 अक्टूबर तथा 26 अक्टूबर को स्थानीय कन्या महाविद्यालय पचमढ़ी में माननीय संभाग आयुक्त एवं माननीय कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभागीय टीम एवं कॉलेज प्राचार्य श्री एस. शेखरन द्वारा 2 दिवसीय निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप आयोजित किया गया, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में कॉलेज छात्राओं के साथ ही स्थानीय निवासियों ने इस सुविधा का लाभ लेते हुए अपने अपने लर्निंग लाइसेंस बनवाए, इस निशुल्क कैंप में 190 लर्निंग लाइसेंस बनाए गए, आरटीओ अधिकारी द्वारा पचमढ़ी पहुंच कर कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ज्यादा से ज्यादा लाइसेंस बनाने हेतु टीम को निर्देशित किया गया, इस निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान, कॉलेज प्राचार्य श्री एस. शेखरन, श्री सौरभ दीवान, राजेश चौधरी, निरंजन बघेल, योगेश दुबे के साथ समस्त कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहें।