पुलिस तथा राजस्व विभाग का जमीनी विवाद निराकरण हेतु संयुक्त शिविर 1
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन के आदेशानुसार अति.
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन में आज दिनांक 25/10/24 को थाना बहोरीबद
में श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर, श्रीमान एस.डी.एम. महोदय बहोरीबंद
श्री राकेश चौरसिया की उपस्थिति में थाना बहोरीबंद तथा थाना बाकल क्षेत्र के जमीनी विवाद संबंधी
शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे तहसीलदार बहोरीबंद श्री गौरव पाण्डेय, थाना
प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी बाकल अनिल यादव, नायब तहसीलदार बाकल श्री
आदित्य द्विवेदी,नायब तहसीलदार कुआं/बचैया श्री ओम बघेल, राजस्व निरीक्षक अश्व नारायण सिंह
,पटवारी भरतेश पटेल,अरविन्द तिवारी, राकेश ध्रुवे, सुबोध साहू, मनोज मौर्य, इन्द्रलाल बांधवानी एवं
क्षेत्र के अन्य सभी हल्का पटवारी उपस्थित रहे। शिविर मे काफी संख्या में क्षेत्र के जमीनी विवाद के
शिकायतकर्ता उपस्थित हुये जो श्रीमान एस.डी.एम. महोदय, श्रीमान एस.डी.ओ.पी महोदय से रुबरु होकर
अपनी समस्या बताये । थाना बहोरीबंद क्षेत्र से कुल 22 शिकायकर्ता उपस्थित हुये जिनमे से 16
शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया तथा थाना बाकल क्षेत्र से कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे
से 21 शिकायतों का निराकरण मौके पर कराया गया शेष शिकायतकर्ता की समस्याऐं सुनी गई और
एस.डी.एम. महोदय व एसडीओपी महोदय द्वारा शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को
सुपुर्द कर समय सीमा में निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये