संवाददाता -भूनेश्वर केवट
मंडला -पीएम श्री शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा मंडला में अपराजिता सेल्फ डिफेंस एवं क्राइम से सुरक्षा के तहत ‘सक्षम बेटी सक्षम मंडला ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें पुलिस विभाग मंडला कोतवाली थाना से पधारे श्री एएसआई गुलजार सिंह मार्को द्वारा क्राइम से सम्बन्धित जानकारी बालिकाओं को दी गई, हर बेटी सक्षम बने सुरक्षित रहे अपराजिता का अर्थ समझाया जो कभी पराजित न हो, बिना हथियार के कैसा मुकाबला कर सकतें है, जब आपका दुश्मन आप पर हमला करें तो बच कर भागना है अपने आपको को बचाना है भाग कर जानकारी देना है जिससे एक से दो या दो से अधिक हो जाये तब उनका मुकाबला करना है सीखे गये कलाओं का उपयोग करना है। सेल्फ डिफेंस ट्रेनर सूर्य प्रकाश धनगर एवं मंजू कुमारी वरकड़े द्वारा सभी बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाया जिसके तहत यदि सामने वाला जितना भी पावरफुल हो उनसे कैसे बचना है, गला पकड़ने पर कैसे छुड़ाना है,शरीर के कमजोर भाग पर कैसे अटेक करना है, उसकी कला को बहुत ही सरल अंदाज पर सिखाया यदि कमर को कोई दुश्मन पकड़ लेता है ,तो आँख,कान पर कैसे अटेक करना है, बाल या चोटी दुश्मन द्वारा पकड़ लेने पर कैसे करना है, हाथ को पकड़कर पैर को पीछे करके हाथ को मोड़ना है,यदि दोनों हाथ से दुश्मन बाल की चोटी पकड़ता है, तो दोनों हाथ को पकड़ कर सिर नीचे करके दोनों हाथों को मोड़ना है और छोटी अँगुली अर्थात् छिंगली को मोड़ना है,यदि पीछे से दोनों हाथ से दुश्मन पकड़ता है तो पीछे पैर से घुटनों में मारना है या हल्का पीछे होकर छुककर दोनों पैर को पकड़ कर पैर ऊठाना है ऐसी बहुत सी कलाओं को करके दिखाया एवं समझाया कि इन कलाओं का उपयोग करके अपने आपको सुरक्षित रख सकतें है,दुश्मन को कभी भी मौका नहीं देना चाहिए,यदि कोई हाथ पकड़ ले तो सबसे सरल तरीका हेयर पिन चुभा कर बच सकते हैं। संस्था के प्राचार्य कृष्ण कुमार हरदहा ने सभी बालिकाओं से कहाँ यहाँ से सीखे कला को अपनी छोटी बड़ी बहनों को, पड़ोसी बहनों को भी बताये जिससे वे सुरक्षित रहे।और जिले की बेटियों को सक्षम बनाने की पहल “अपराजिता” कार्यक्रम के तहत सक्षम बेटी सक्षम मंडला के आये हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन कमलेश हरदहा द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सेल्फ डिफेंस प्रभारी श्रीमती चौकसे मैडम के साथ साथ सभी स्टाफ उपस्थित रहा।