एम्बुलेंस से हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार देखे VIDEO
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक मृगाकी डेका के कुशल नेतृत्व में करेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। दिनांक 23.10.2024 के रात्रि में थाना करेली पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एम्बूलेन्स क्रमांक एमपी-20-डीए-0531 के माध्यम से गाडरवारा से अत्याधिक मात्रा में अबैध शराब आ रही है जो एम्बूलेन्स मे शराब की पेटी भरकर नरसिंहपुर तरफ जा रही है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम करपगांव में बस स्टेन्ड तिराहा पर स्टाफ की मदद से नाका बंदी की गई, नाका बंदी के दौरान एम्बूलेन्स क्रमांक एमपी-20-डीए-0531 गाडरवारा तरफ से आती दिखी जिसे रोक कर चैक किया गया जिसमें आरोपी विजय
पिता नरेन्द्र श्रीवास उम्र 40 साल निवासी, बरगी कालोनी नरसिंहपुर एवं बबलू पिता काशीराम ठाकुर उम्र 39 साल निवासी, नकटुआ थाना स्टेशन गंज के कब्जे में एम्बूलेस के अंदर 45 नग पेटी रखी पायी गयी जिन्हे खोलकर चैक किया गया जिनमें देशी मदिरा मसाला के शील बंद पाव प्रत्येक पाव मे 180-180 एम एल शराब होना पाई गई। प्रत्येक कार्टून में 50, 50 पाव जुमला 2250 पाव (405 बल्क लीटर ) देशी मदीरा मसाला कीमती करीव 2,25000/ रुपये की मौके पर जप्त कर कब्जा में लिया गया एवं आरोपियों के विरुध्द थाना करेली में अपराध क्रमांक 931/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है। उक्त प्रकरण में एक आरोपी शैलेन्द्र पटेल जो मौके से फरार हो गया है जिसे जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जावेगा उक्त आरोपी 02 माह पूर्व में भी आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2) के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था।
*इनकी रही मुख्य भूमिका*
उक्त आरोपी की पतारसी एवं मशरूका बरामदगी में अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर, मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद्र बघेल, उनि लालमोहन सिंह दीवान, सउनि शिशुपाल चौधरी, प्रधान आरक्षक शेख मंजूर, वरिष्ठ आरक्षक अमित यादव, आरक्षक सुदीप ठाकुर, आरक्षक अभिषेक पटेल, आरक्षक रिषभ दास की सराहनीय भूमिका रही ।