मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के विज्ञान भवन में बक्सवाहा जंगल बचाओ सम्मान समारोह एंव पर्यावरण संसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में असम से पदम् श्री जाधव जी पायेंग,राजिस्थान से पदम् श्री डॉ.श्याम सुंदर पालीवाल जी , मध्यप्रदेश से बाबूलाल दाहिया जी के द्वारा भारत देश के कोने कोने से आये हुए पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कटनी के लाल जूनियर समाजसेवी सम्राट गौतम जो अभी मात्र 17 वर्ष के है। उन्हें पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण एवं बक्सवाहा जंगल के चाढ़े चाख पेड़ो को कटने से बचाने के लिए सभी पदम् श्री अवार्ड से सम्मानित पदाधिकारियों के द्वारा समा्ट गौतम को माला पहनाकर स्वागत सम्मानित किया गया। बताते चलें समा्ट गौतम लगभग 3 वर्ष की उम्र से सामाजिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण एवं संगीत के क्षेत्र में काम कर रहे। जिसके लिए पहले भी समा्ट गौतम को
विभिन्न प्रकार के सामाजिक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।इस कार्यक्रम में देश से आये हुए लगभग 200 पर्यावरण योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के डाक्टर राजीव जैन, भूपेन्द्र चौधरी,शरद सिंह, आनंद पटेल, मोनिका जेन द्वारा किया गया है। सभी आयोजकों को कटनी के समा्ट गौतम ने आभार व्यक्त किया। इस सम्मान के लिए उन्होंने अपने मार्ग दर्शक प्रेरणा स्त्रोत माता-पिता समाज सेवी मंजूषा गौतम राजैन्दृ गौतम एवं समस्त शहर वासियों का आभार व्यक्त किया है। और कहा सभी बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद स्नेह से ही इस तरह के सम्मान मिलते हैं।