छिन्दवाड़ा। सौ दिवसीय सेवा संकल्प एवं स्वास्थ्य की श्रृंखला में शनिवार को 33 वा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पातालकोट के अंतर्गत आने वाले दूरष्थ अंचल ग्राम छिंदी में किया गया । स्वास्थ्य शिविर के तहत ही सांसद बंटी विवेक साहू के नेतृत्व में कटे-फटे होठों की सर्जरी के लिए चिन्हित करने हेतु शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया। छिंदी में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल 374 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें 359 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर के दौरान मिले 15 गंभीर मरीजों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। कटे-फटे होठों के लिए आयोजित शिविर में कुल 78 मरीजों का पंजीयन किया गया जिसमें 11 मरीजों को तत्काल ही सर्जरी के लिए पाढ़र अस्पताल रैफर किया गया बचे हुए मरीजों को भी फिट होने के बाद सर्जरी हेतु पाढ़र भेजा जाएगा।
कटे-फटे होठों की सर्जरी हो जाने के बाद मरीजों को भद्देपन से मुक्ति मिल सकेगी और उनके चेहरे में जहा सुन्दरता आएगी। पीड़ित मानवता कि सेवा में जुटे सांसद बंटी विवेक साहू का उद्देष्य है कि छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले के दूरस्थ अंचल में रहने वाले अंतिम पक्ति के हर वो व्यक्ति जिन्हें अभी तक स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था उन्हें अब उन्हीं के गांवो में शिविर लगाकर हर वो योजना का लाभ दिया जायेगा जो शासन ने उनके लिए तैयार की है। कटे-फटे होठों के शिविर में प्रमुख रूप से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, मेडिकल के डीन अभय कुमार सिंह, सी.एम.एच.ओ. नंदकुमार शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ नरेश गुन्नाडे, रोगी कल्याण समीति के स्थाई सदस्य चंदु जैन, रोट्रियन अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, विनोद तिवारी, आषीश जैन, संजय जैन, डॉ सुनैजा, मनोज अग्रवाल, अभय दुग्गड़, पंकज अग्रवाल, केदार शाह, विनित पाटोदी, हरीष बत्रा एवं पाढ़र से आये अनुभवी चिकित्सकों की टीम उपस्थित थी। कार्यक्रम का मंच संचालन सीए राजेश साहू ने किया।
34 वां शिविर आज उमरिया ईसरा में
100 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में आज रविवार को सारना मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरिया ईसरा में स्थित स्कूल ग्राउंड में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। मंडल अध्यक्ष ओम पटेल ने ग्रामीण जनो से अपील की है कि उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाये।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*