जबलपुर। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत विभिन्न याचिकाओं में पारित आदेश के परिपालन में नगर निगम द्वारा टॉवर एवं बूस्टर कम्पनियों से सूची की जानकारी चाही जा रही है, इसके लिए नगर निगम के बाजार विभाग द्वारा लगातार सूची प्रस्तुत करने तथा माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेशों का परिपालन करने पत्राचार किया जा रहा है, परन्तु कुछ कम्पनियों के द्वारा सूची उपलब्ध कराने में हीलाहवाली की जा रही है, जिसके कारण आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार बाजार अधीक्षक एवं लायसेंस शाखा के नोडल अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा 6 कम्पनियों को अंतिम नोटिस जारी कर कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दे दिया है।
नोटिस के संबंध में दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 कम्पनियों क्रमशः इंडस टॉवर लिमिटेड विजय नगर, रिलायंश जीओ इन्फोकोम गोरखपुर, आईडिया सेल्युलर लिमिटेड गोरखुपर, वोडाफोन एस्सार स्पेसटेल लिमिटेड, क्विप्पो टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, और अल्टियस इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड को तीन दिन का नोटिस जारी किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि 3 दिन के अंदर आदेश के परिपालन में सूची उपलब्ध न कराने पर सभी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए टॉवरों एवं बूस्टरों को हटाने की कार्रवाई की जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी कम्पनियों की होगी।