रिपोर्टर संतोष चौबे MPNEWSCAST
कलेक्टर सुरेश कुमार ने वर्तमान में डीएपी उर्वरक की मांग व उपलब्धता के दृष्टिगत जिले के समस्त कृषक भाईयों से डीएपी खाद के स्थान पर नैनो डीएपी एवं एनपीके खाद का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणित है कि रबी फसल के लिए नैनो डीएपी एवं एनपीके खाद का प्रयोग कर भी बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। कुछ किसानों द्वारा पूर्व में एनपीके का उपयोग कर बढ़िया फसल उत्पादन प्राप्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि डीएपी उर्वरक की मांग के अनुरूप आपूर्ति सुलभ न होने के कारण विकल्प के रूप में नैनो डीएपी खाद तरल रूप में व एनपीके खाद का उपयोग भी डीएपी की तरह कारगर है। इसके बावजूद जिले में राजस्व एवं कृषि अधिकारियों की मौजूदगी में सोसायटी, विक्रय केन्द्रों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से डीएपी का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसलिए डीएपी प्राप्त करने के लिए किसान अनावश्यक परेशान न हों।