रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव
रहवासी क्षेत्रों में पटाखों का स्टॉक, गोदाम, दुकान आदि न हो एवं पटाखों की दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी रहे। साथ ही बिजली/लूज वायर की जांच भी कर लें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने दिए हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आतिशबाज़ी, पटाखे की दुकानों में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। सभी एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगर पालिका के सीएमओ विशेष रूप से ध्यान रखें कि पटाखों का स्टॉक रहवासी इलाके में न हो एवं जितनी संख्या में उनका लाइसेंस दिया गया है, उतनी ही संख्या में आतिशबाजी का स्टॉक रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी गोदामों में सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध हैं या नहीं यह भी जांच लें। सुरक्षा प्रबंधों में तनिक भी कमी या लापरवाही पाए जाने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि पटाखों की दुकानों में पर्याप्त दूरी सुनिश्चित की जावे एवं सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध रखें। उन्होंने कहा कि आतिशबाजी दुकानों के परिसर में 24 घंटे फायर ब्रिगेड रहे साथ में एंबुलेंस भी तैनात रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि दो दिवस के अंदर सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दुकान या गोदाम रहवासी क्षेत्र में नहीं है एवं सभी के लाइसेंस की वैधता एवं स्टाक की जानकारी लेकर जांच करें।