MPNEWSCAST
इस साल भी नही फोड़ पाऐगें पटाखें पर बैन
दिल्लीवासियों को दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने दिया जाएगा क्योंकि पिछले वर्षों की तरह इस साल भी दिल्ली में पटाखों की संग्रहण, उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. दिल्ली सरकार ने सोमवार (14 अक्टूबर) को बताया कि राजधानी में पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी पूरा प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह आदेश 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा.
सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखों पर लगाया गया प्रतिबंध 1 जनवरी, 2025 तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पटाखों का उत्पादन, स्टोर, बिक्री और इस्तेमाल भी प्रतिबंधित रहेगा. दिल्ली में दिवाली और नए साल के दौरान प्रदूषण काफी बढ़ जाता है.