रिपोर्टर- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ -असमाजिक तत्वों द्वारा अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर तलवार तोड़ने की घोर निद्नीय और अपमानजनक घटना के खिलाफ आज लोधी समाज ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है, साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर शीघ्र उचित कदम नहीं उठाए गए, तो समाज सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने तीखे शब्दों में कहा, “यह कायराना हरकत केवल लोधी समाज पर नहीं, बल्कि समूचे भारत की अस्मिता पर चोट है। अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन्होंने यह घिनौना कार्य किया है, वे समझ लें कि लोधी समाज उनकी करतूतों को यूं ही नहीं छोड़ेगा। इस अपमान के खिलाफ हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे। यह समाज चुप बैठने वालों में से नहीं है; जो हमारे सम्मान पर हाथ उठाएगा, उसकी सजा का पूरा इंतजाम किया जाएगा। विष्णु लोधी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “यदि प्रशासन ने इस मामले में तुरंत और कठोर कदम नहीं उठाए, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। हम लोधी समाज के लोग शांतिप्रिय हो सकते हैं, लेकिन जब हमारी आन, बान और शान पर चोट की जाती है, तो हम चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं। यह हमारी ललकार है, और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। हम अपनी वीरांगना महारानी के सम्मान के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।उन्होंने आगे कहा, “इस घटना से स्पष्ट है कि समाज में असामाजिक तत्वों के हौसले किस हद तक बढ़ गए हैं। लेकिन वे यह भूल गए हैं कि लोधी समाज का इतिहास वीरता और बलिदान से भरा हुआ है। अगर हमारे स्वाभिमान से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई, तो हम उसका जवाब उसी तीव्रता से देंगे। दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए, यही हमारी एकमात्र मांग है। अगर इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो हमारा संघर्ष और उग्र होगा। लोधी समाज ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा, जो प्रशासन के लिए भारी पड़ सकता है। समाज ने यह भी कहा कि उनकी चुप्पी को कमजोरी न समझा जाए। वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के अपमान पर समाज पूरी ताकत से जवाब देगा। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी, महिला प्रदेश अध्यक्ष दशमत जंघेल प्रदेश उपाध्यक्ष मोती लाल वर्मा,नंद बाबा चंदेल, प्रदेश सचिव गुना राम लिल्हारे, प्रदेश प्रचार सचिव डॉ भगवती वर्मा,जिला अध्यक्ष उत्तम जंघेल,जिला महासचिव नंद चंदेल, महेश्वर वर्मा,राजनांदगांव शहर सर्किल अध्यक्ष चेतन वर्मा, शिव वर्मा, गुलाब वर्मा,ईश्वरीय वर्मा,अवध वर्मा, स्वरूप वर्मा , मोती वर्मा,कौशल वर्मा, मुकेश वर्मा,अशोक जंघेल, नेतराम जंघेल,अनुप वर्मा, अमित जंघेल, महेन्द्र जंघेल, देवकी वर्मा, सविता वर्मा ,डोमेश्वर वर्मा,युवा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा,अजेन दशरिया, विश्राम वर्मा आदि बड़ी संख्या में जिला एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जन उपस्थित थे। सभी ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर प्रशासन को चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो परिणाम गंभीर होंगे।