कटनी।महापौर प्रीति संजीव सूरी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवम निगमायुक्त नीलेश दुबे ने सभी नगरवासियों से दुर्गा प्रतिमाओं को निगम द्वारा बनाए गए कुंड में ही विसर्जित करने की अपील की है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,नई दिल्ली एवं माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण भोपाल द्वारा जारी निर्देशों/मार्गदर्शिका अनुसार निकाय द्वारा विभिन्न स्थानों पर कुंड बनाए गए हैं जिनमें गाटर घाट, मोहन घाट, बाबाघाट, माई नदी घाट, छपरवाह घाट, बिलगवा घाट,पीर बाबा निवार नदी हनुमान घाट, सिमरार नदी रपटा जुहला, बजरंग कॉलोनी स्थित तट, ट्रांसपोर्ट नगर तालाब के पास स्थान है।इसके अलावा प्रतिबंधित घाट में मसुरहा घाट, कटाये घाट,अमीरगंज तालाब है,इन स्थलों पर नागरिकों से नही जाने की अपील महापौर,निगमाध्यक्ष एवम निगमायुक्त द्वारा की गई है।