नवरात्रि एवं दशहरा चल समारोह के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से अपर जिला मजिस्ट्रेट साधना परस्ते ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है। इस संबंध में जारी ड्यूटी आदेशानुसार सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी उप खण्ड मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार मिश्रा को बनाया गया है।
जवारा विसर्जन 11 अक्टूबर को एवं 12 व 13 अक्टूबर को कटनी में चल समारोह, रावण दहन तथा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के साथ ही 13 अक्टूबर को माधव नगर दशहरा चल समारोह में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी ड्यूटी आदेश के तहत 11 अक्टूबर को जवारा विसर्जन के दिन तहसीलदार कटनी वी.के.मिश्रा एवं नायब तहसीलदार बड़वारा इसरार खान को जालपा देवी से विसर्जन स्थल मोहन घाट क्षेत्र में तैनात किया गया है।
साथ ही नायब तहसीलदार मुड़वारा -2 शिव भूषण सिंह व खगेश भलावी को मंधई मंदिर से जालपा देवी मंदिर होकर विसर्जन स्थल मसुरहा घाट एंव मोहन घाट तक तैनात किया गया है।
दशहरा चल समारोह
जारी आदेश के मुताबिक 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कटनी के दशहरा चल समारोह एवं रावण दहन के लिये कमानिया गेट से सुभाष चौक एवं चल समारोह के साथ-साथ समापन तक सभी कार्यक्रमों में तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट वी.के.मिश्रा एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आकाश दीप नामदेव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुभाष चौक, शेर चौक से आजाद चौक एवं जुलूस के साथ-साथ समापन तक नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह तथा रावण दहन स्थल चौपाटी चिकित्सालय के पास तहसीलदार अजीत तिवारी और रावण दहन गोल बाजार रामलीला मैदान हेतु नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह मौजूद रहेंगे।
विसर्जन स्थल
प्रतिमा विसर्जन 12 एवं 13 अक्टूबर के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार कटनी शहरी बी.के.मिश्रा और अधीक्षक भू – अभिलेख विवेक मुले गाटर घाट और मोहन घाट विसर्जन कुंड में सेवाएं देंगे। इसी प्रकार पीरबाबा निवार नदी हनुमान घाट विसर्जन कुंड के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के तौर पर अजीत तिवारी तहसीलदार कटनी ग्रामीण और हर्षवर्धन रामटेके सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर तालाब के पास विसर्जन कुंड के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप मे तहसीलदार नजूल नेहा जैन और सहायक अधीक्षक भू- अभिलेख अमृता गर्ग तथा बाबा घाट विसर्जन कुंड के लिए नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह एवं माई नदी विसर्जन कुंड स्थल के लिए आकाशदीप नामदेव अतिरिक्त तहसीलदार को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।
जबकि सिमरार नदी रपटा जुहला विसर्जन कुंड के लिए नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह और छपरवाह घाट एवं बिलगवां घाट विसर्जन कुंड के लिए अधीक्षक भू- अभिलेख राकेश कुमार को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है।
माधव नगर दशहरा चल समारोह
माधव नगर दशहरा चल समारोह रविवार 13 अक्टूबर को भी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जारी आदेश के मुताबिक जुलूस के साथ- साथ समापन विसर्जन स्थल दुगाडी नाला के लिए आकाशदीप नामदेव और इसरार खान तथा जुलूस के साथ -साथ समापन तक विसर्जन स्थल पीर बाबा के लिए अतुलेश सिंह और खगेश भलावी नायब तहसीलदार को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है।
यहां प्रतिमा विसर्जन प्रतिबंधित
जारी आदेश के मुताबिक कटाए घाट, मसुरहा घाट एवं अमीर गंज तालाब में प्रतिमा विसर्जन प्रतिबंधित रहेगा।