नवरात्रि में मां की भक्ति के कई स्वरूप देखने को मिलते हैं। दतिया के एक गांव खानपुरा में दुर्गा माता का अनन्य भक्त जैसा भक्त शायद ही देखा होगा। इस भक्त ने अपने पेट पर जवारे बोए हैं और 9 दिन उपवास रखकर मां की आराधना कर रहा है।
दतिया मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित खानपुरा ग्राम के कमलेश धाकड़ दुर्गा माता के अनन्य भक्त हैं। माता के भक्त अपने शरीर पर जवारे बो कर माता की आराधना करते थे, वैसा ही आज कमलेश धाकड़ कर रहे हैं। कमलेश ने 3 अक्टूबर को पेट पर जवारे बोए थे उनकी आराधना पूरे 9 दिन तक चलेगी।
कमलेश का कहना है कि, ऐसा करने का कोई विचार नहीं था। गुरूजी से बात करने के दौरान मां से प्रेरणा मिली और शरीर पर ज्वारे बो लिए। भले ही हम पानी भी नहीं पी रहे हैं लेकिन हमें अब तक कोई तकलीफ नहीं हुई l कमलेश के परिजन और ग्रामीण मानते है कि माता की कृपा से कमलेश को कोई परेशानी नहीं हुई। हमें कमलेश की अनूठी भक्ति पर गर्व है। माता रानी की कृपा से हमारे गांव में कोई प्राकृतिक विपदा या संकट भी नहीं आएगा।