रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। 38 वी राष्ट्रीय सब जूनियर बालक चैंपियनशिप जो की 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले के दो बालक हर्ष गौर और पीयूष पाठक ने भाग लेकर मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मध्य प्रदेश टीम के कोच ऑस्कर एरिन् मोजीस ने बताया कि दोनों खिलाडी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित हैंडबॉल सेंटर जो की सेमेरिटेंस सीनियर सेकेंड्री स्कूल प्रांगण में कई वर्षो से संचालित किया जा रहा है में नियमित अभ्यास करते है। खिलाड़ियों की वापसी पर सुश्री उमा पटेल जिला खेल अधिकारी, आशुतोष कुमार शर्मा, डायरेक्टर सेमेरिटेंस ग्रुप, प्राचार्य प्रेरणा रावत, सचिन खम्परिआ, जिला हैंडबॉल एसोसिएशन सचिव एवं सभी हैंडबॉल प्रेमियों ने खुशी जताई एवं आगे आने वाली प्रतियोगिताओ के लिए बधाई ओर आशीर्वाद व्यक्त किया है। मध्य प्रदेश टीम ने फाइनल मुकाबले मै दिल्ली को 37-26 से हराकर श्री प्रीतपाल सिंह सलूजा सचिव मध्य प्रदेश हैंडबॉल असोसिएशन के नेतृत्व मै इस मैडल को प्राप्त किया है। पिछले कई वर्षो से लगातार जिले के हैंडबॉल खिलाड़ियों द्वारा राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं मै कई मैडल प्राप्त किये है। आगे भी सभी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर हौसला बढ़ाया है।