जिले के ढीमरखेड़ा तहसील स्थित भारत के भौगोलिक केन्द्र बिन्दु का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। यह निर्देश मंगलवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने भौगोलिक केन्द्र बिन्दु के भ्रमण के दौरान अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने भौगोलिक केन्द्र बिन्दु का स्थल निरीक्षण कया इसके बाद भूमि की चौहद्दी का सीमांकन कराने तहसीलदार को निर्देशित किया । साथ ही यहां इसके चारों ओर फैन्सिग कराने पंचायत की मदद से कार्य करानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद जनपद पंचायत सीईओ यजुवेन्द्र कोरी को परिसर से घास-फूस की साफ- सफाई करवानें और पूरे परिसर मे सघन पौधारोपण करानें की हिदायत दी। जिसमें छायादार, सुगंधित और फूल देने वाले पौधों की प्रजातियों का रोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर मे पूर्व से लगी हुई नक्काशीदार जालियों की क्षतिग्रस्त्र रेलिंग्स को पर्नव्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने के भी निर्देश दिए।
मढेरा कस्टम हायरिंग सेंटर का निरीक्षण
कलेक्टर श्री यादव ने ढीमरखेड़ा तहसील के भ्रमण के दौरान यहां के ग्राम मढेरा मे 40 लाख रूपये की लागत से बने कृषक सुविधा सह कस्टम हायरिंग सेंटर का अवलोकन किया। यहां गठित कृषक उत्पादक सेंटर प्वाइंट करौंदी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा 350 किसानों को पंजीकृत कर यहां से मिलने वाली सुविधाओं से जोड़ा गया है। कृषक उत्पादक संगठन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद दुबे ने कलेक्टर श्री यादव को बताया कि कृषक सुविधा सह कस्टम हायरिंग सेंटर मे लगे कोदो – कुटकी प्रोसेसिंग यूनिट से आसपास के 63 गांव के किसानों को लाभ मिलेगा और वो यहां आकर अपनी उपज की प्रोसेसिंग करा सकेंगे। इससे क्षेत्र मे श्री अन्न कोदो और कुटकी के उत्पादन के प्रति लोग और अधिक प्रोत्साहित होंगे। साथ ही प्रोसेसिंग के बाद किसानों को कोदो-कुटकी की खुले बाजार में अच्छी कीमत भी मिल सकेगी।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, एस.डी.एम विंकी सिंहमारे उईके, जनपद सीईओ यजुवेन्द्र कोरी, तहसीलदार आशीष अग्रवाल, सहायक परियोजना अधिकारी डॉ अजीत सिंह और राहुल पंत सहित अन्य मौजूद रहे।