कालापीपल(बबलू जायसवाल)भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिला नेतृत्व आधारित विकास महिला सशक्तिकरण,महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्रित होकर 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शक्ति अभिनंदन अभियान महिला एवं बाल विकास भारत मंत्रालय से निरंतर क्रियान्वित है।कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान एवं कालापीपल परियोजना अधिकारी ललित राठौर के मार्गदर्शन में शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों जैसे शक्ति पूजन,महिला सुरक्षा पर पेटिंग प्रतियोगिता,महिला संबंधित अधिनियम की जानकारी,महिला सुरक्षा जागरूकता रैली,संवाद कार्यक्रम,महिला बुजुर्गो दादी नानी का सम्मान,मैं निडर हुँ, बालिकाओं का दृष्टिकोण,शक्तिसंवाद,बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं,पर विभिन्न गतिविधियों से जागरूकता अभियान अयोजित किया,परियोजना के द्वारा महिला का सामाजिक स्तर ऊंचा करने,सशक्तिकरण,स्वावलंबन में आगे बढाने के लिए व पुरूष भागीदारी बढ़ाने हेतु किया जा रहा,एकीकृत बाल विकास विभाग परियोजना की कालापीपल की आंगनवाड़ी द्वारा नवरूप दुर्गा उत्सव समिति नवयुवक संगठन महाकाली गरबा पंडाल,भवानी चौक पर बालिकाएं एवं महिलाएं, पुरुष को स्वस्छता की शपथ दिलाई गई और समझाया गया,इस अवसर पर भाव सिंह मेवाड़ा,विकासखंड समन्वयक सुरेंद्र सिंह मेवाड़ा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला वात्रे, सविता सूर्यवंशी,राधा सोनी,नीना खोयरे एवं सहायिका किरण जायसवाल,पुष्पा विश्वकर्मा,लता खोयरे,चंद्रकला नाथ एवं महिला एवं बच्चियों बड़ी संख्या में उपस्थिति रही है।