रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मुस्लिम समाज नर्मदापुरम ने शहर क़ाज़ी अशफ़ाक़ अली के नेतृत्व मे स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के सामने आज एकत्रित होकर शान्ति और सद्भाव के साथ एसपी आफिस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा को ज्ञापन सौपा। शहर क़ाज़ी अशफ़ाक़ अली ने कहा कि हमारे नबी की शान मे गुस्ताखी ना काबिले बर्दाश्त है जिससे मुस्लिम समाज की भावनाये आहत हुई हैँ। फैज़ान उल हक़ ने कहा आज देश मे ऐसे असामाजिक तत्व देश की संस्कृति के लिए खतरा है जो देश के संविधान और कानून की मर्यादाओं को तार तार कर रहे है। इनके खिलाफ कड़ी करवाई की जानी चाहिए जिससे ऐसी घटनाओ पर रोक लगे , साथ हि उपस्तिथ जनसमूह ने कहा ऐसी घृणित मानसिकता के लोग आये दिन हमारे पैगंबर की शान मे गुस्ताखी कर हमारी आस्था पर गहरा आघात करते हैँ। देश के साम्प्रदायिक सोहद्र को बिगाड़ने का प्रयास करते है। इनके बयान से समाज मे हिंसा व अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसी घृणित मानसिकता के व्यक्ति नरसिम्हानंद को कड़ी सजा दी जाये। ज्ञापन मे प्रमुख रूप से शहर क़ाज़ी अशफ़ाक़ अली , अंजुमन सदर जब्बार खान, फैज़ान उल हक़ , गुलाम मुस्तफ़ा,राजा नफीस, अज़हर खान, आदिल फ़ाज़ली, जुनैद ताजी, इसराइल खान, नवेद कुरैशी, रानू खान, शहज़ाद सिज्जू, हाशिम खान, जावेद फ़ाज़िल, मेहराज उल हक़ ,मो. आमिर, मेहताब ताजी, मजहर खान, शेख जावेद, फ़िरोज़ खान, अमीन राइन , आफरीद खान, रिज़वान खान, मोहम्मद उमर, गुफरान खान , महमूद फ़ाज़ली , इमरान , इरफ़ान उल हक़ आदि उपस्तिथ थे।