रिपोर्टर महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ-1 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी स्मृती शासकीय चिकित्सालय के द्वारा रक्तदान के लिए निरन्तर कार्य कर रहे अनेको संस्थाओं का सम्मान किया गया जिसमें धर्म नगरी डोंगरगढ़ की जनसेवा हेतु समर्पित संस्था श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया युवा समिति के द्वारा सर्वप्रथम 2016 में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया तक 600 लोग के रक्त समूह का जांच हुआ जिसमें एक्टिव डोनर की सूची बना कर प्रत्येक छ माह व वार्षिक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता है जिसमे राजनांदगांव दुर्ग भिलाई रायपुर के ब्लड बैंकों को ब्लड डोनेशन कैम्प के माध्यम से संग्रहित कराया जाता ताकि जरूरतमंद मरीजो को रक्त मुहैया कराया जा सके। पूर्व में सेवा पखवाड़ा के तहत 74 यूनिट ब्लड नांदगांव व रायपुर के ब्लड बैंक में भेजा गया। समिति के हनी गुप्ता ने बताया – डोंगरगढ़ में रक्तदान को लेकर काफी जागरुकता आई है, लेकिन अभी और चेतना जाग्रत करने की आवश्यकता है। विदेश की तर्ज पर यहां भी रक्तदान करने के लिए लोग स्वत:ही ब्लड बैंक पहुंच रहे हैं और यह परिपाठी डोंगरगढ़ में शुरू हो गया है, जब लोग आफिस जाने से पूर्व या आफिस से छुट्टी होने के बाद रक्तदान करते हैं। इसके अलावा युवाओं में एक नया बदलाव भी देखने को मिल रहा है। वे अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ और अपनों की याद में पुण्यतिथि पर रक्तदान करते है। राजनांदगांव जिला में 2 सरकारी व 3 निजी ब्लड बैंक है। कुल 5 ब्लड बैंक है। इनमें हर दिन लगभग 25 से 30 यूनिट रक्तदान होता है। इतना ह खत्म भी हो जाती है। हालांकि गर्मी के दिनों रिप्लसमेंट डोनर की कमी आ जाती है। स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर लोगों में जागरुकता आए, भ्रांतियां दूर हो और नई सकारात्मक नीतियां सरकार लाए ताकि शत प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान संभव हो सके, इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। वर्तमान में यह सेवा निरंतर 2014 से वाट्स एप ग्रुप के माध्यम से संचालित हो रही है वर्तमान में समिति के योगेश कंडरा को ब्लड कोडिनेटर बनाया गया ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में जिला रक्तविर सगठन फनेद्र जैन,छात्र युवा मंच नागेश यदु,श्री हनुमान भक्त युवा समिति के हनी गुप्ता,सत्यम ब्लड ग्रुप चित्रांगन साहू यूनिस ब्लड डोनेशन फाउंडेशन शेख युनुष कुरैशी रक्तदाता संगठन योगेश कण्डरा नागसेन बौद्ध बिहार प्रजेश सहारे श्री राम भक्त युवा समिति मुरमुन्दा के अजय कदम सदीप कौशिक को सम्मानित किया इस अवसर पर डॉ प्रतिमा खुजूर, डॉ चन्द्रशेखर इंदौरिया डॉ ज्योति चौधरी डॉ रिंकू सिंह, डॉ विवेक राठिया डॉ चुमेश साहू व मेडिकल स्टॉप उपस्थित रहे।