विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के झंडवा ग्राम में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण की परम पावनी कथा का आज सप्तम दिवस संपन्न हुआ । कथा में झंडवा ग्राम वासियों के लाडले आचार्य श्री भुवनेश्वर शर्मा जी अपनी ओजपूर्ण वाणी में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा भोमासुर का उद्धार और सोलह हजार एक सो कन्याओं के साथ भगवान श्री कृष्ण रुक्मणि संवाद उषा अनिरुद्ध का मिलन
नृग राजा की कथा
पोंड्रिक और काशी राज
उद्धार,
कोरवो पर बलराम का कोप और सांब का विवाह
श्री कृष्ण के द्वारा सुदामा का स्वागत, सुदामा को ऐश्वर्य प्राप्ति
यदुवंश को ऋषियों का श्राप
सत्संग की महिमा
राजा परीक्षित का उद्धार वर्णन किया कथा समापन के दौरान शास्त्री भुवनेश्वर जी शर्मा ने पत्रकार के रूप में विष्णु दांगी का साल श्रीफल से स्वागत किया इस मौके पर श्रद्धालु उपस्थित राय हे