कृषि अधिकारियों की टीम ने उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के नेतृत्व में आज रविवार को बेलखेड़ा क्षेत्र में कार्यवाही कर उर्वरक वितरण में अनियमितता पाये जाने पर दो विक्रय प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किये हैं ।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के मुताबिक उन्हें आज अज्ञात सूत्रों से एक ट्रक डीएपी विकासखंड शहपुरा के बेलखेड़ा क्षेत्र में उतरने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिसकी वस्तुस्थिति जानने उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम बनाकर क्षेत्र का तुरंत क्षेत्र का भ्रमण किया । टीम में अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी, सहायक संचालक कृषि अमित पांडे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव, कृषि विकास अधिकारी बी एस ठाकुर एवं अरविंद झारिया शामिल थे ।
उप संचालक कृषि ने बताया कि मौका स्थल पर पहुंची टीम को न ट्रक मिला और ना ही उसके बारे में कोई जानकारी मिल सकी । इस दौरान टीम ने ग्राम मनकेडी में अभिषेक कृषि केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और पीओएस मशीन और भौतिक रूप से उर्वरक के स्टाक में अंतर पाये जाने पर तुरंत नोटिस जारी किया गया।
उप संचालक कृषि ने बताया कि टीम को रास्ते में एक ऑटो मिला जिस पर डीएपी और यूरिया रखा था। इस ऑटो को तुरंत रुकवाया गया ऑटो चालक से यूरिया और डीएपी के बारे में पूछताछ की गई । ऑटो चालक फुलर भीटा निवासी पुष्पेंद्र ठाकुर ने बताया कि यूरिया और डीएपी श्री राम जानकी कृषि केंद्र मानेगांव से लिया है। पूछताछ के दौरान बिल माँगा गया तो कच्चा बिल दिखाया गया। जिस पर ऑटो चालक कृषक पुष्पेंद्र ठाकुर निवासी भीटा फुलर को वापस श्रीराम जानकी कृषि केंद्र ले लाकर दुकान का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में इस प्रतिष्ठान के समीप निर्माणाधीन मंदिर में बायर फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड बड़वानी का एनपीके 12:32:06 की 50 बैग ओ-फॉर्म जोड़े बिना पाया गया। जिसका उर्वरक निरीक्षक द्वारा विक्रय प्रतिबंध कर नोटिस जारी किया गया एवं समस्त दस्तावेज उप संचालक कृषि कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
उप संचालक कृषि डॉ निगम ने किसानों से आग्रह किया है कि विक्रेताओं से आदान सामग्री के पक्के बिल जरूर लें और कहीं भी नकली खाद, बीज एवं अवैध भंडारण की जानकारी तुरंत कृषि विभाग को दें, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके।