भोपाल। राजधानी के प्रतिभावान विप्र छात्रों के सम्मान समारोह में शामिल हुए मध्यप्रदेश सूबे के कबीना मंत्री राकेश शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समय बदल गया है। सिर्फ़ शास्त्र से काम नहीं चलता , अब शस्त्र और शास्त्र दोनो को दिखाना ज़रूरी है।*
*मंत्री शुक्ला ने कहा कि हमारे प्रतिभावान विद्यार्थियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं। वे सभी अपने जीवन में प्रगति करें और देश की उन्नति
में भागीदार बनें।मंत्री शुक्ला ने संस्कृत की एक चौपाई का वर्णन करते हुए कहा कि बच्चों को 5 साल तक बहुत प्यार करना चाहिए। बच्चा जब 10 साल का हो जाए तो उंगली दिखाना चाहिए और 16 वर्ष का हो जाए तो वह मित्र हो जाता है। तो इस मित्रता के नाते मैं शास्त्र और शस्त्र दोनों दिखाने की बात मंच से कह रहा हूं।*
_________________
*मंत्री राकेश शुक्ला ने अपने सम्मान अंग वस्त्र से किया प्रतिभावान छात्रा सृष्टि तिवारी का सम्मान …..*
*ब्राह्मण समाज के आयोजित इस कार्यक्रम में जब प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जा रहा था। तब मंच पर बाल्यकाल से ही दृष्टि बाधित छात्रा सृष्टि तिवारी जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है, को सम्मान के लिए मंच पर बुलाया गया तो मंत्री राकेश शुक्ला ने बिटिया सृष्टि तिवारी का सम्मान सम्माननीय मंच से उनको दिए गए अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया।*