रिपोर्टर सीमा कैथवास
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण एनपीके खाद का व्यापक प्रचार प्रसार करें
नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर से कहा की वे अवैध खाद का भंडारण एवं बिक्री नकली खाद बीज की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण एनपीके खाद का व्यापक उपयोग करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें। लोगों को एनपीके खाद यूज करने के लिए जागरूक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में डीएपी खाद की अडचन खड़ी हुई है। इसके विकल्प के रूप में एनपीके का उपयोग किसान भाई करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार का भी आग्रह है कि चीन पर निर्भरता कम रहे इसलिए स्वदेशी एनपीके का उपयोग करें। एनपीके के उपयोग करने से फसल उत्पादन में वृद्धि होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र में उर्वरक वितरण पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि जहां-जहां भी अतिरिक्त केंद्र खोले गए हैं वहां पर भीड़ नियंत्रित रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स अपने-अपने जिले में आकलन कर लें कि जिले में निजी एवं सहकारिता के माध्यम से खाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि एनपीके यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षा के कारण कुछ जगह पर फसलो को नुकसान पहुंचा है, अतः सभी कलेक्टर्स फसल नुकसान का आकलन प्राथमिकता के साथ कर लें। सभी कलेक्टर्स किसान संघ के साथ संयुक्त बैठक करे। उन्होंने वर्ष काल में सड़कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि अब सड़कों की मरम्मत भी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में आने वाले पर्व एवं त्योहारों पर कानून व्यवस्था की स्थिति चाक चौबंद रहे। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। उन्होंने छात्रावास एवं आश्रमों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही कहां की यदि अति वर्षा से कोई दुर्घटना घटित हुई हो तो तत्काल पीड़ित को राहत राशि देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राजस्व महा अभियान 2.0 में राजस्व न्यायालय के 80 लाख से अधिक प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया है। उन्होंने सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित मवेशियों के पुनर्वास की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों एवं ओवरलोडिंग स्कूली वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की राशन की दुकान सभी जगह सुचारू रूप से चले।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आयुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में संभाग आयुक्त श्री के जी तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जीसी दोहर तथा कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सोनिया मीना एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।