समग्र आई.डी से आधार नंबर और खसरा लिंक करने का कार्य निरंतर जारी
कलेक्टर श्री यादव अभियान की समीक्षा कर रहे सतत समीक्षा
जिले मे 9.27 लाख से अधिक नागरिकों की कराई गई ई-के.वाई.सी
◾कटनी – जिले के समस्त विकास खंडों में राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत समग्र पोर्टल मे नागरिकों के समग्र आई.डी से आधार नंबर की शत-प्रतिशत ई- के.वाय.सी. का कार्य पूर्ण कराने हेतु की कार्यवाही विशेष अभियान चलाकर की जा रही है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा अभियान की सतत समीक्षा की जाकर भू- स्वामियों के राजस्व भू-अभिलेख खसरे को समग्र एवं आधार से लिंकिंग प्रक्रिया भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर श्री यादव के निर्देश विकासखंडों एवं ग्राम पंचायतों में समग्र ई- केवाईसी का कार्य निरंतर जारी रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को समग्र से खसरा लिंक कराने की कार्यवाही की जा रही है। ताकि भविष्य मे पात्र सभी हितग्राहियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।
*9.27 लाख से अधिक समग्र आई.डी का आधार से ई-के.वाई.सी पूर्ण*
कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर विकासखंडवार आयोजित इस अभियान के तहत गुरुवार प्रातः तक जिले में कुल 9 लाख 27 हजार 223 नागरिकों की समग्र आई से आधार से ई-केवाईसी की जा चुकी है। जिसमें जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में 1 लाख 36 हजार 524, जनपद पंचायत बहोरीबंद में 1 लाख 64 हजार 911, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में 1 लाख 37 हजार 558 , जनपद पंचायत रीठी में 97 हजार 708, जनपद पंचायत बड़वारा में 1 लाख 38 हजार 292, जनपद पंचायत कटनी में 1 लाख 13 हजार 95 , नगर निगम कटनी क्षेत्र में 1 लाख 12 हजार 798, नगर परिषद बरही में 10 हजार 164, नगर परिषद कैमोर में 9 हजार 768 तथा नगर परिषद विजयराघवगढ़ में 6 हजार 405 नागरिकों की ई- केवाईसी का कार्य पूर्ण हो चुका है।
राज्य शासन के निर्देश पर आयोजित होने वाले इस अभियान के दौरान जिले के नागरिकों के लिए समग्र आई.डी. का आधार से ई- के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल www.samagra.gov.in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है। नागरिकों के लिए ई-के.वाय.सी की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। कियोस्क एजेंसी को प्रति सफल ट्रांजैक्शन हेतु एम.पीएस.ई.डी.सी द्वारा प्रति ट्रांजेक्शन निर्धारित शुल्क दिया जायेगा।