रिपोर्टर हेमन्त सिंह
कटनी : बचपन मे पिता साईकल बुढ़ापे मे बेटे का ठेला, हमारे द्वारा यह तस्वीर लेने का भी बनी एक वजह, जैसा कि हम सबको यह पता है कि हर माँ बाप अपने बेटे के भविष्य बनाने मे अपना पूरा जीवन लगा देता है और एक माँ अपनी औलाद को 9 माह अपने कोख मे रखती है और एक पिता हमेशा अपनी औलाद के भविष्य बनाने की चिंता मे कब बूढा हो जाता है वह खुद पिता को भी नहीं पता चलता, जैसा कि हम इस तस्वीर की बात करे तो आज दिनांक 19 सितंबर 24 दिन गुरुवार की दोपहर के समय पर खबरों की तलाश मे कुठला थाना क्षेत्र गल्ला मंडी की तरफ से एक बेटा अपने पिता को ठेले पर बैठाये चला आ रहा था, तभी यह तस्वीर कुछ अलग ही बया कर रही थी जैसे बेटा का जब बचपन रहता है तब पिता अपनी डंडे वाली साईकिल पऱ लगी छोटी सी शीट आगे बैठाकर सब जगह घुमाता और अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य की चिंता को ध्यान मे रखते हुए वह कब बूढा हो जाता है वह उसके पिता को भी पता नहीं चलता फिर यह तस्वीर मे पुत्र अपने बुजुर्ग पिता की तकलीफ देखते हुए जिनसे सही से चला भी नहीं जा रहा उसके बाद भी बेटा अपने बुजुर्ग पिता की तकलीफ को समझते हुए ठेले पर बैठाकर घर लेजा रहा, वही अब कटनी जिला प्रशासन से बस एक यही गुहार की आसाहय मजबूर लोगो के प्रति जो व्यक्ति चलने फिरने मे आसहाय मजबूर लोगो के लिए कृपा कर उनकी मदद करने की कृपा करे।👇