संभागायुक्त ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कुछ सड़क निर्माण कार्य में पूर्व से ही सड़क में स्थित विद्युत पोल अड़चन पैदा कर रहे हैं, ऐसे विद्युत पोल को विद्युत विभाग प्राथमिकता से अन्यत्र शिफ्ट करे ताकि सुगमता से सड़क का निर्माण कार्य किया जा सके। नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री के तिवारी ने उक्त निर्देश विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को दिए। बताया गया कि नर्मदापुरम बैतूल और हरदा में ऐसे कई विद्युत पोल सड़कों के बीचो-बीच है जिसके कारण सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया जा सका है। संभागायुक्त ने बुधवार को प्रथम सत्र में जल संसाधन विभाग, तवा परियोजना, लोक निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग पीआईयू की तथा द्वितीय सत्र में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम, मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण, मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड गृह निर्माण मंडल, विद्युत विभाग एवं अक्षय ऊर्जा आदि विभागों की संभागीय समीक्षा बैठक ली। संभागायुक्त ने सभी निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह समय पर अपने सभी निर्माण कार्य पूर्ण करें। कोई भी प्रोजेक्ट धन या समय के अभाव में अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे। उन्होंने कहा कि डायवर्सन एवं भू अर्जन की कार्रवाई प्राथमिकता से की जाए। सभी परियोजनाएं समय से पहले पूर्ण करने का प्रयास किया जाए।
संभागायुक्त ने कहा कि यदि शासन स्तर से कोई प्रोजेक्ट अप्रूवल करना है या डिजाइन फाइनल करनी है तो उस कार्य में अनावश्यक विलम्ब न किया जाए। बताया गया की नर्मदा ब्रिज का कार्य दिसंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 279 कार्य स्वीकृत है जिनमें 37 सड़क के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। 7 से 8 कार्य ऐसे हैं जो वन विभाग की एनओसी के कारण लंबित है। ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि इटारसी से सोना सावरी ब्रिज व शोभापुर से तरौन कला ब्रिज का कार्य किया जाना है। तवा ब्रिज का कार्य भी पूर्णता की ओर है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की सभी निर्माण विभाग मासिक चार्ट बनाकर निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें। बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फेस 3 का कार्य चल रहा है। 10 साल से पुरानी सड़कों एवं अस्पताल एवं अन्य जगह पर निर्माणाधीन सड़कों के मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बैतूल में जेल यूनिट का निर्माण किया जाना है। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री सी दोहर एवं सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।