रिपोर्टर हेमन्त सिंह
पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी, श्री अभिजीत कुमार रंजन व अति0पु0अ0 श्री संतोष डेहरिया, न0पु0अ0 श्रीमती ख्याति मिश्रा के द्वारा चोरी की घटनाओं में सक्रिय चोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुये माल मसरूका बरामद करने के निर्देश दिये गये हैं।
थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह के मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरणों में थाना माधवनगर अंतर्गत ग्राम मझौलीटोला में प्रार्थी सुशील उर्फ सिल्लू साहू के घर में दिनांक 14.09.24 को हुई चोरी की घटना तथा दिनांक 15.09.24 को ग्राम इमलिया में जितेन्द्र चौधरी के घर में हुई चोरी की घटना के संबंध में थाना माधवनगर में पंजीबद्ध अप0क्र0 767/24 तथा अप0क्र0 768/24 धारा 331(4), 305(A) बी0एन0एस0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी गया मसरूका तथा आरोपियो की तलाश पतारसी करते हुये, आरोपी बिट्टू बर्मन निवासी ग्राम मझौलीटोला गैतरा को दस्तयाब कर सख्ती से पूछताछ करने पर अपने साथी विनोद कोल, अनिल उर्फ अन्नू पासी, अजय वंशकार के साथ मिलकर ग्राम इमलिया एवं ग्राम मझौलीटोला में चोरी की घटना घटित करना बताये। आरोपियों के मेमोरेण्डम के अनुसार चोरी किया गया सामान जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*जप्त किया गया सामान -*
1- एक वीवो कंपनी का एण्ड्रायड मोबाईल।
2- एक सोने का मंगलसूत्र।
3- दो जोड़ी चांदी की पायल।
4- दो नग चैन वाली चांदी की बिछिया।
5- दो नग चांदी के कंगन।
6- एक नग चांदी का खुसना।
*गिरफ्तार किये गये आरोपी -*
1- सौम्य उर्फ बिट्टू बर्मन पिता गनेश बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मझौलीटोला गैतरा, थाना माधवनगर कटनी।
2- विनोद कोल पिता कमोदा कोल उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम मझौलीटोला गैतरा, थाना माधवनगर कटनी।
3- अनिल उर्फ अन्नू पासी पिता पवन पासी उम्र 21 वर्ष निवासी डेहरू लाईन थाना माधवनगर कटनी।
4- अजय वंशकार पिता भोला वंशकार उम्र 25 वर्ष निवासी डेहरू लाईन थाना माधवनगर कटनी।
*उल्लेखनीय कार्य:-* पुलिस चौकी झिंझरी प्रभारी उनि0 प्रियंका राजपूत, सउनि0 संतोष सिंह, सउनि0 शशिभूषण सिंह, प्र0आर0 राजेश चौधरी, आर0 अजय कुमार सिंह, आर0 रणविजय सिंह, आर0 जजकुमार, आर0 नीरज दुबे की सराहनीय भूमिका रही।