ढीमरखेड़ा की इमलिया पंचायत में हुआ जनपद स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम,स्वच्छता का महत्व बताकर ग्रामीणों को किया जागरूक,पौधारोपण भी किया
उमरियापान:- स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 17 सितम्बर से हुई। अभियान की समाप्ति 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जंयती को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के पश्चात होगी।मंगलवार को ढीमरखेड़ा की इमलिया ग्राम पंचायत में जनपद स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।स्वच्छ भारत मिशन बीसी ढीमरखेड़ा संतोष पाठक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियानों के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है।सहायक यंत्री आनंद उसरेठे ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए होने वाले लाभों की जानकारी दी।उन्होंने स्वच्छ पर्यावरण और शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।उपयंत्री मनीष हल्दकार ने अपने उद्बोधन में गांव को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने का आवाहन किया। बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम की छात्रा आकांक्षा मौर्य और आकृति मौर्य ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने की बात कही।ग्रामीणों को स्वच्छता के लाभ और पर्यावरण पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी।उन्होंने पर्यावरण दूषित होने के कारण सामाजिक,शारिरिक और आर्थिक रूप से होने वाली परेशानियों को समझाया। जन अभियान परिषद के कोदूलाल हल्दकार ने कहा कि स्वच्छता की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक को लेनी चाहिए। जन सहयोग से ही गांव को स्वच्छ किया जा सकता है।उपस्थित लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान सरपंच विजय अग्रवाल,बीआरसी प्रेम कोरी,एपीओ अजीत सिंह,उपयंत्री अनिल जाटव,नरेश परौहा,सचिव राजेश पोर्ते,रूपचंद झारिया,जीआरएस नरेंद्र हल्दकार, सत्यप्रकाश हल्दकार,जनअभियान परिषद के शैलेश दुबे,सुमित सिंह ठाकुर,स्वप्निल विश्वकर्मा के अलावा शिक्षकों,सीएचओ,आगनवाड़ी,आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी