कटनी। रीठी तहसील क्षेत्र बिलहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत निटर्रा में पटवारी , कोटवार की मिलीभगत से गुपचुप तरीके से सरकारी भूमि का सीमांकन करने के मामले में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है दी गई कलेक्टर को जन सुनवाई में शिकायत अनुसार आवेदक राजेंद्र सिंह ने बताया कि बिलहरी अंतर्गत ग्राम निटर्रा में पटवारी और कोटवार ने मिलीभगत करके सरकारी भूमि खसरा नंबर 524 का फर्जी तरीके से सिमांकन कर जेसीबी से मेढ़ को ध्वस्त कर किसी पटेल को सरकारी भूमि पर कब्जा कराया जा रहा है बताया गया कि पटवारी और कोटवार द्वारा सीमांकन किए जाने को लेकर आवेदनकर्ता को कोई जानकारी नहीं दी गई खसरा नंबर 523/1 के बाजू से लगी हुई भूमि खसरा नंबर 524 लगभग एक एकड़ पर पहले से ही कब्जा था इसीलिए पटवारी द्वारा दूसरे कब्जादार को कब्जा देकर लाभ पहुंचाते हुए 527 खसरा नंबर पर दोनों तरफ बढ़ाकर 523 खसरा नंबर वाले किसान को सीमांकन का लाभ पहुंचाकर सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जब मामले में शिकायतकर्ता ने पटवारी को फोन पर संपर्क किया तो पटवारी ने बताया कि कोटवार के द्वारा पूरी फार्मेल्टी पूरी कर ली गई है जब शिकायकर्ता ने कोटवार को फोन कन्फेंस पर लिया तो कोटवार द्वारा कहा गया कि कोई जानकारी नहीं दी गई है इस तरह से मिलीभगत करके पटवारी और कोटवार के द्वारा खुर्दबुर्द कर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया। शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कराए जाने की कलेक्टर से गुहार लगाई है।