विप्र समाज ने भगवान वामन जन्मोत्सव बढ़ी धूमधाम से मनाया गया बुजुर्गों का किया सम्मान
गंज बासौदा से विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा आज नगर में सिरोंज चौराहे स्थित बाराही पैलेस में भगवान वामन जयंती का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान वामन के चित्र पर फूल माला व दीप प्रज्वलित कर कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव व विश्रहिंदू परिषद के पूर्व सह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संतोष शर्मा नगर रक्षा समिति दीपक तिवारी शास्त्री अरविंद अवस्थी बाबू पिंगले रिटायर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विप्र समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व महिलाओं का सम्मान किया गया और उनको प्रमाण पत्र दिए गए पंडित शास्त्री अवस्थी जी ने बताया भगवान ने वामन अवतार बली के यज्ञ को पूर्ण करने के लिए लिया था भाद्र मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन भगवान ने कश्यप ऋषि के पुत्र अदिति के यहां जन्म लिया था जिसको विप्र समाज व सभी सनातनी वामन जयंती के रूप में मनाते हैं इस कार्यक्रम में अनेक संख्या में विप्र बंधु उपस्थित थे वहीं रक्षा समिति के दीपक तिवारी ने बताया यह विप्र समाज प्रतिवर्ष वामन जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है विप्र समाज सर्वश्रेष्ठ माना गया है कर्मकांडी विप्रो के द्वारा अच्छे कार्य संपन्न कराए जाते हैं।