रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत शनिवार को जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के नेतृत्व में रेत ठेका कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत शनिवार 14 सितम्बर से 20 सितम्बर 2024 तक पूरे सप्ताह रेत कंपनी सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राईवेट लिमिटेड नर्मदापुरम , पावर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड नर्मदापुरम ,राघवेंद्र सिंह नर्मदापुरम द्वारा 10 से 12 हजार के लगभग पौधों का नर्मदापुरम तहसील में लगाने का कार्यक्रम करने जा रही है। जिसकी शुरुआत शनिवार को ग्राम रायपुर से 500 पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की गई । इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के साथ, खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते सहित रेत ठेकेदार कम्पनी के प्रतिनिधित्व करने वाले साकिब एहमद एवं कंपनी के सभी कर्मचारी और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
इसी श्रंखला में ग्राम होरियापीपल के पंचायत भवन, शासकीय माध्यमिक शाला, सड़क किनारे पौधो को रोपित किया गया। जिसमे जामुन, नींबू, आम, बादाम , अशोक,आवला, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए एवं ग्रामवासियों , स्कूल के छात्राओ को पौधे भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
पौधारोपण करने के पश्चात वायुदूत ऐप पर वृक्ष का नाम ,फोटो, संख्या को अपलोड किया गया। कंपनी की मुख्य प्राथमिकता पौधारोपण करने के पश्चात उन पौधो की देखभाल करने की भी है। जिससे आने वाली पीढ़ी खुलकर हवा में सांस ले पाए, इसके लिए आज पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है। आइए मिलकर पौधे लगाए, पर्यावरण बचाए। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत रेत ठेका कंपनी द्वारा ग्रामीण अंचलों में पौधारोपण किया जा रहा है, लगाए गए पौधों का संरक्षण संवर्धन किया जाएगा। पर्यावरण सुधार के लिए यह एक व्यापक पहल है। जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।