रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने नर्मदापुरम शहर के शासकीय जनजातीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास आनंद नगर का निरीक्षण किया। जिसमे छात्रावास में सभी व्यवस्था जैसे – भोजन की गुणवत्ता, खेल सामग्री, संगीत सामग्री, लाइट, रखरखाव तथा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया । इसके बाद आरटीओ अधिकारी द्वारा छात्रावास में मौजूद छात्राओं से चर्चा कर उनकी राय जानी गई। तथा छात्रावास में होने वाली असुविधा – सुविधा की जानकारी ली गई जिस पर छात्राओं द्वारा छात्रावास में सभी सुविधाओं पर संतोष जताया गया। छात्रावास में सफाई बेहतर पाई गई। पौधो तथा बगीचे को अच्छा पाया गया। समय पर खाना दिया जाना और सभी कार्य समय अनुसार पाए गए तथा किसी भी प्रकार की परेशानियां नही बताई गई। आरटीओ अधिकारी द्वारा छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए तथा आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु किताबे उपलब्ध कराने तथा तैयारियों के लिए टिप्स दिए गए और मोटिवेट किया गया जिससे छात्राओं को अपने आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिल सके। आरटीओ अधिकारी ने सभी छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी भी दी। साथ ही सभी के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में मदद करने का आश्वासन दिया गया। लाइसेंस बनने के बाद ही गाड़ी सड़क पर चलाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रावास निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षिका श्रीमति दीपाली वर्मा, परिवहन विभागीय दल के साथ समस्त छात्रावास स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही।